नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है तथा बचाव अभियान जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय मुकेश घटना में जख्मी हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि एक महिला समेत दो और लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत में एक कपड़ा फैक्ट्री है।
अधिकारी ने बताया, “ इमारत के अंदर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था तभी यह ढह गई।”
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर एक फोन कॉल से इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव कर्मी घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। बचाव अभियान अभी जारी है।
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
4 hours ago