महराजगंज में पेड़ से टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत

महराजगंज में पेड़ से टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 01:11 PM IST

महराजगंज (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) महराजगंज जिले के निचलौल थाना इलाके में एक ऑल्टो कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि दुर्घटना बहुवार गांव के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हुई, जब कार सवार व्यक्ति निचलौल में एक रिश्तेदार से मिलकर वापस कुशीनगर लौट रहे थे।

एसएचओ ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में हुई है, तीनों कुशीनगर के रहने वाले थे।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब