भारी बारिश के बाद ढह गया मकान, पति-पत्नी और मासूम बच्चा सहित तीन की मौत
भारी बारिश के बाद ढह गया मकान, पति-पत्नी और मासूम बच्चा सहित तीन की मौत
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रविवार तड़के हुए भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने से उसमें सो रहे एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी ।
कपकोट के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुमगढ़ गांव में हुई इस घटना में मरने वालों की पहचान गोविंद सिंह पांडा, उनकी पत्नी काश्ती देवी और उनके आठ वर्षीय पुत्र हिमांशु के रूप में हुई है ।
Read More: PM मोदी की अपील, पद्म पुरस्कारों के लिए जमीनी स्तर पर असाधारण काम करने वालों का भेजें नाम
कुमार ने बताया कि गांव तक जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा भेजी गयी टीमें अभी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी हैं और वहां राहत और बचाव कार्य ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा है । दुर्घटना का शिकार परिवार गांव में पूजा में शामिल होने के लिए हाल में दिल्ली से यहां आया था ।

Facebook



