दिल्ली में कांग्रेस की आज से तीन दिवसीय अहम बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा | Three-day meeting of Congress from Delhi today,Discussion on names of candidates

दिल्ली में कांग्रेस की आज से तीन दिवसीय अहम बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

दिल्ली में कांग्रेस की आज से तीन दिवसीय अहम बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 20, 2019/8:26 am IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में आज से तीन दिन तक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें आठ से 10 सीटों पर नाम फाइनल कर उन्हें गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा, जहां इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:धू-धू कर जलेगा आतंक का आका मसूद अजहर, तैयारी पूरी.. देखिए

इनमें गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ का नाम लगभग तय माना जा रहा है। मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। इन सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें है। ये माना जा रहा है, कि होली के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 4 बजे, लोकसभा प्रत्याशियों की हो 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर तैयारी जारी हैं, सभी दलों की राजनीतिक पार्टियां चुनाव अभियान में जुट चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश में सीटों को लेकर लगातार विचार मंथन जारी है ।