Congress MLAs Changed Sides: इस राज्य में कांग्रेस में बड़ी टूट.. तीन विधायकों ने छोड़ी पार्टी.. सत्तारूढ़ पार्टी का थामा दामन

Three Congress MLAs in Meghalaya join NPP कांग्रेस के चार में से तीन विधायक एनपीपी में शामिल हुए, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल की संख्या 31 हुई

Congress MLAs Changed Sides: इस राज्य में कांग्रेस में बड़ी टूट.. तीन विधायकों ने छोड़ी पार्टी.. सत्तारूढ़ पार्टी का थामा दामन

MP Kisan Yatra

Modified Date: August 19, 2024 / 11:10 pm IST
Published Date: August 19, 2024 9:22 pm IST

Three Congress MLAs in Meghalaya join NPP : शिलांग: मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को मजबूती प्रदान करते हुए सोमवार को कांग्रेस के कुल चार विधायकों में से तीन विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए, जिससे 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 31 हो गई। एनपीपी ने अब मेघालय में अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है, जहां यूडीपी और भाजपा जैसी अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की सरकार है। विपक्षी कांग्रेस के खाते में अब सिर्फ एक विधायक बचे हैं जो विपक्ष के नेता आर.वी. लिंगदोह हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन में अब विधायकों की संख्या 47 है।

Read More: Pandit Pradeep Mishra ke Upay : आज ही कर लें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, कठिन से कठिन समस्या हो जाएगी दूर, हर मुराद हो जाएगी पूरी 

सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सेलेस्टाइन लिंगदोह, गेब्रियल वाह्लांग और चार्ल्स मार्नगर ने विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा से मुलाकात की और उन्हें एनपीपी में शामिल होने के अपने फैसले से अवगत कराया। एक आदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ये तीनों सदस्य मेघालय विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के दो तिहाई सदस्य हैं….।’’

 ⁠

Three Congress MLAs in Meghalaya join NPP उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा में एनपीपी के सदस्य के रूप में सीटें आवंटित की जाएंगी। कांग्रेस ने वाह्लांग और मार्नगर को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। एनपीपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने तीनों का पार्टी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सरकार के रूप में हमारी भूमिका मेघालय के लोगों के लिए अधिकतम विकास सुनिश्चित करना है। हमने अगले दशक के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए हैं और हम उन्हें प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो सफलता की कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं।’’

Reag This: PM Modi Visit Ukraine: पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री जायेंगे यूक्रेन.. PM मोदी का दौरा तय, करेंगे प्रेजिडेंट जेलेंस्की से मुलाक़ात..

उन्होंने कहा कि उनका शामिल होना पार्टी के प्रभावशाली विकास एजेंडे को दर्शाता है, जो सभी को साथ लेकर 2032 तक राज्य को और अधिक विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करेगा। एनपीपी के 31 विधायकों के अलावा, सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक यूडीपी के सदन में 12 सदस्य हैं, एचएसपीडीपी के दो और भाजपा के दो सदस्य हैं।

Three Congress MLAs in Meghalaya join NPP विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायक हैं, वीपीपी के चार और कांग्रेस के एक सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय विधायक भी हैं। विधानसभा में एक सीट खाली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown