पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पटाखों से लगी आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पटाखों से लगी आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 09:28 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 09:28 PM IST

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम पटाखे फोड़ने के दौरान लगी आग की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना उलुबेरिया में हुई जब इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिरने से आग लग गई और बगल के घर तथा तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां तैनात की गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया।

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजित बोस ने कहा, ‘आग में झुलकर तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मैं घटनास्थल का दौरा करूंगा।’

भाषा जोहेब माधव

माधव