राजकोट, 25 जनवरी (भाषा) भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गुजरात के राजकोट जिले में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजकोट पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की सूचना पर शुक्रवार को रंगपार में किराये के एक मकान से दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि दोनों की मदद करने के आरोप में शनिवार को एक महिला को हिरासत में लिया गया।
एसओजी अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों से, उनके अवैध रूप से रहने के बारे में पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। दोनों पुरुषों ने कबूल किया है कि वे बांग्लादेश से हैं और पिछले दो महीनों से यहां रह रहे थे, जबकि महिला ने दावा किया है कि वह दो साल पहले यहां आई और इससे पहले 6-7 साल तक मुंबई में रही थी।’’
अधिकारी ने बताया कि इन तीनों की पहचान बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सोहेल हुसैन याकुताली (30), रिपन हुसैन अमीरुलइस्लाम (28) और हीना खुर्शीद (34) के रूप में हुई है।
भाषा सुभाष माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)