डूंगरपुर में डेढ़ किलोग्राम सोने व 22 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

डूंगरपुर में डेढ़ किलोग्राम सोने व 22 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 03:35 PM IST

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने 1.30 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 22.49 लाख रुपए की नकदी बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिछीवाड़ा के थाना प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत बृहस्पतिवार रात सूचना मिली थी कि तीन लोग एक बस में अवैध रूप से सोना और नकदी लेकर जा रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘गुजरात से सटे राजस्थान के बिछीवाड़ा में रतनपुर सीमा पर पुलिस की टीम ने नाकेबंदी की। तीनों संदिग्ध एक बस से उतरे और उनके पास एक बैग था। पुलिस ने तीनों युवकों को रोका और उनकी हरकतें संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की।’’

पुलिस ने सिरोही निवासी चंदूलाल सैन, तेजाराम देवासी और अशोक मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि तीनों की तलाशी के दौरान एक किलोग्राम 478 ग्राम सोना और आभूषण मिले। इसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा 22.49 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सोना और नकदी जब्त कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पृथ्वी नरेश अविनाश

अविनाश

अविनाश