पश्चिम बंगाल के मालदा में तीन गिरफ्तार, हथियार जब्त

पश्चिम बंगाल के मालदा में तीन गिरफ्तार, हथियार जब्त

पश्चिम बंगाल के मालदा में तीन गिरफ्तार, हथियार जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: February 15, 2021 8:23 am IST

मालदा (पश्चिम बंगाल), 15 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और गोलियां जब्त की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्य बल की एक टीम और स्थानीय पुलिस ने रविवार को मानिकचक पुलिस थाना क्षेत्र के शंकरटोला में छापेमारी की और तीन लोगों को पकड़ लिया और उनके पास से सात एमएम के पांच पिस्तौल और 90 कारतूस जब्त किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से दो मालदा के रतुआ इलाके से हैं जबकि तीसरा व्यक्ति बिहार के कटिहार जिले से है। हथियार और कारतूस बिहार के मुंगेर से तस्करी करके लाया गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी या तो आपराधिक गतिविधि का षड्यंत्र रच रहे थे या तो आगे हथियारों की तस्करी किसी अन्य स्थान पर करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

भाषा स्नेहा अमित

अमित


लेखक के बारे में