नूंह, 15 जनवरी (भाषा) हरियाणा के नूंह में पुलिस ने बुधवार को 1,210 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव रहना निवासी मुमताज, शाहपुर नंगली गांव निवासी आसिफ और नूंह जिले के राहपावा गांव निवासी आजाद के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने यहां सोहना रोड पर रोजका मेव के पास उनकी कार को रोका। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने हेरोइन से भरा पैकेट बरामद किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र