नयी टिहरी, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में टिहरी जिले के कीर्तिनगर में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने, उसका अपहरण करने तथा बहला-फुसलाकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि आरोपी नाई सलमान उर्फ ईशान (23) और उसके भाई शान मलिक (24) को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में उनके घर से मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि लड़की को आरोपियों के साथ भगाने में मदद करने वाले स्थानीय व्यक्ति राकेश नेगी को कीर्तिनगर के जाखणी से गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि उसने ही लड़की को घर से बुलाया तथा सलमान तथा शान के साथ भागने में मदद की ।
अग्रवाल ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार शाम को 16 वर्षीय इस लड़की की मां ने कीर्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने शिकायत में सलमान पर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने तथा उसका धर्मांतरण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। और उसी दिन देर रात करीब 11 बजे लड़की अपने घर से गायब हो गयी।
अग्रवाल ने बताया कि उसके गायब होने के तुरंत बाद टीम गठित की गयीं जिन्होंने आरोपियों की ‘कॉल डिटेल’ तथा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर उसे करीब 12 घंटे में ढूंढ लिया एवं नजीबाबाद के गढ़ी थानाक्षेत्र के मोजमपुर तुलसी से उसे बरामद कर लिया ।
टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने कहा कि आरोपियों पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
लड़की के गायब होने के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार को समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की थी और कीर्तिनगर मुख्य बाजार से लेकर जाखणी तक रैली निकाली थी ।
उसके बाद से बाजार क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस को तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है ।
भाषा सं दीप्ति
राजकुमार
राजकुमार