दिल्ली में महिला से चार लाख के गहने ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
दिल्ली में महिला से चार लाख के गहने ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक वृद्ध महिला को धोखा देकर उसके चार लाख रुपये के गहने ठगने के आरोप में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान प्रेम (22), राहुल (25) और पूनम (35) के रूप में हुई है। ये सभी “गद्दी गैंग” के सदस्य हैं।
आरोपियों ने बाजार में एक वृद्ध महिला को नकली नोट दिखाकर उसे ठगने की साजिश रची। उन्होंने महिला को भरोसे में लेकर उससे चार लाख रुपये के गहने ले लिए और बदले में जाली नोट पकड़ा दिए। यह घटना 19 फरवरी को हुई।
महिला को जब ठगी का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को पकड़ने के लिए दस किलोमीटर के इलाके में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई।
तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि क्या वे इस तरह की अन्य घटनाओं में भी शामिल थे?
पुलिस के अनुसार, राहुल पहले भी कृष्णा नगर थाने में दर्ज ठगी के एक मामले में शामिल था।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



