चूरू जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

चूरू जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

चूरू जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 17, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: April 17, 2025 10:32 pm IST

जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) राजस्थान पुलिस ने चूरू जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 16-17 अप्रैल को तीन अलग-अलग मामलों में कुल 34,998 नशीली गोलियां/कैप्सूल जब्त की गईं तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है।

 ⁠

चूरू के रतनगढ़, कोतवाली व सरदारशहर थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस व ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान मुमताज अली, अजय प्रकाश शर्मा व विकास सहारण के रूप में हुई है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में