मथुरा। उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ सहित प्रमुख मंदिरों को उड़ा दिए जाने की धमकी मिलने के बाद बनारस सही सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह धमकी मथुरा के मालगोदाम रोड पर मिले पोस्टर्स में दी गई है। प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है।
इन पोस्टर्स पर लिखा हुआ कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को 13 मई और पशुपतिनाथ मंदिर 12 मई को उड़ा दिया जाएगा। इस पोस्टर के मिलने के बाद वाराणसी प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं खुफिया विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में 7 भारतीय इंजीनियर का अपहरण, अब तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
काशी विश्वनाथ परिसर के रेड जोन में तैनात फोर्स को अतिरिक्त सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है। उन्हें संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। इधर ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हालांकि यह भी कह रही है कि यह पोस्टर किसी की शरारत भी हो सकते हैं। पुलिस को पोस्टर्स की सूचना राहगीरों ने दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वेब डेस्क, IBC24