इंफाल, 15 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में रविवार को एक ठेकेदार के घर पर एक हथगोला और एक धमकी भरा पत्र मिलने से दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि हथगोला हिंगांग थाना क्षेत्र के कैरांग माखा लेईकाई लेन 3 में थोकचोम शंकर (52) के घर के प्रवेश द्वार पर रखा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि पत्र में सवाल किया गया था कि क्या थोकचोम अपने परिवार के सदस्यों की जान बचा सकता है।
पुलिस ने हथगोले को जब्त करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार धमकी का कारण जबरन वसूली का संदेह है, इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
इस बीच, स्थानीय लोगों ने इसी तरह की एक घटना को लेकर इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई में धरना प्रदर्शन किया। 12 दिसंबर को इलाके के एक घर में बम रखा मिला था।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज