चंडीगढ़: Threat call to Haryana MLAs: हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आने के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दिया गया है और वह जांच से जुड़े घटनाक्रम की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: भरे मंडप के बीच दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर कही ये बात, जाने पूरा मामला
जिन विधायाकों को धमकी भरा फोन आया था उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का है, शेष चार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हैं और अधिकांश फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर की गई रंगदारी की धमकी से संबंधित हैं। विज ने सोनीपत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मामले को आगे की जांच का जिम्मा विशेष कार्य बल को सौंप दिया है और एसटीएफ इस पर काम कर रहा है और मैं रोजाना जांच से जुड़े घटनाक्रम की निगरानी कर रहा हूं।’’
Read More: देर रात नाइटक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही बिछ गई 18 लोगों की लाशें, मचा हड़कंप
Threat call to Haryana MLAs: उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच जारी है, लेकिन इस स्तर पर मैं सार्वजनिक रूप से विवरण साझा नहीं कर सकता। राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने के विपक्ष के आरोप पर विज ने कहा कि विधायकों को ये सभी फोन विदेशों से आ रहे हैं। पिछले महीने भाजपा विधायक संजय सिंह को कथित तौर पर जबरन वसूली का फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात नीरज बवाना गिरोह का सहयोगी बताया थ्सस और पांच लाख रुपये की मांग की थी। सिंह द्वारा बाद में दायर एक शिकायत के अनुसार, उन्हें 25 जून को व्हाट्सऐप पर जबरन वसूली का संदेश भी मिला था।