केरल में एमटी वासुदेवन नायर का अंतिम संस्कार, हजारों लोग हुए शामिल

केरल में एमटी वासुदेवन नायर का अंतिम संस्कार, हजारों लोग हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 09:08 PM IST

(फोटो के साथ)

कोझिकोड (केरल), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तरी केरल के कोझिकोड में बृहस्पतिवार को हजारों लोग दिग्गज मलयाली लेखक व फिल्म निर्माता एम.टी. वासुदेवन नायर को भावभीनी विदाई देने के लिए एकत्र हुए, जिनका बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

नायर (91) को दिल का दौरा पड़ने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

नायर को अंतिम विदाई देने के लिए कोझिकोड में उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, लेखक और प्रशंसक शामिल हुए।

प्रशंसकों के बीच एम.टी के नाम से लोकप्रिय नायर का यहां मावूर रोड स्थित ‘स्मृतिपथम’ श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

एम.टी. के भाई के बेटे टी. सतीश ने उन्हें मुखाग्नि दी।

‘रंदामूझम’ के लेखक एम.टी. ने कोझिकोड में अपना अधिकांश जीवन बिताया।

मंत्री एम. बी. राजेश, पी. ए. मोहम्मद रियास, ए. के. शशिन्द्रन, सांसद एम. के. राघवन, महापौर बीना फिलिप और कोझिकोड जिला कलेक्टर स्नेहिल कुमार सिंह अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार सुबह नायर के आवास पहुंचे और उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश