सरहद की रक्षा करने वालों को मिलेगा पब्लिक सैल्यूट, टोल प्लाजा पर स्पेशल प्रोटोकॉल के निर्देश जारी

सरहद की रक्षा करने वालों को मिलेगा पब्लिक सैल्यूट, टोल प्लाजा पर स्पेशल प्रोटोकॉल के निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली । आर्मी जवानों को टोल प्लाजा से निकलने पर अब विशेष प्रोटोकाल मिलेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि एनएचएआई ने भारत के सभी टोल प्लाजा संचालकों को विशेष निर्देश देते हुए सर्कुलर जारी कर दिया हैं । निर्देशों के मुताबिक जब भी टोल से आर्मी अफसर या जवान निकलें तो उन्हें सम्मान के साथ सैल्यूट किया जाए। एनएचएआई के इन निर्देशों का पालन भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें- फिल्म देखकर जब रोने लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वीडि…

इससे पहले टोल प्लाजा पर निकलने वाले सैन्य अफसरों और जवानों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें मिलती रहीं हैं। टोल प्लाजा पर जब से फास्टैग व्यवस्था शुरू हुई है, सैन्य अफसरों से दुर्व्यव्यवहार की शिकायतें और ज्यादा बढ़ गईं। इन घटनाओं को देखते हुए एनएचएआई ने आर्मी के सम्मान के लिए ये निर्देश जारी किए। अब टोल कर्मी सैनिकों के सम्मान में सावधान स्थिति में खड़े होकर उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। सेना के अफसर और जवान भी इस स्वागत से खुश हैं और सैल्यूट की वापसी में मुस्कान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2020: शाहीन बाग के बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, …

बता दें कि टोल प्लाजा पर जाम और दूसरे कारणों के चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। लेकिन अब स्थिति में बदलाव देखा जा रहा है। बता दें कि सेना की सभी गाड़ियों के लिए यह नया सर्कुलर जारी हुआ है। इस पर यात्री भी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एनएचएआई ने सख्त हिदायत दी है कि सेना को सैल्यूट संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। सेना के अधिकारी और जवान को पूरे सम्मान के साथ टोल प्लाजा से सैल्यूट कर निकाला जाएगा। इस संबंध में टोल प्रबंधन ने टोल कर्मियों को भलीभांति समझा दिया है। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।