बरनाला: Viral Video पंजाब के बरनाला से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज से लौट रही युवती को 2 बाइक सवार कई मीटर तक घसीट दिया। जिससे युवती लड़की मुंह के बल गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गयी। पुलिस ने अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Viral Video दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो बाइक सवारों ने कॉलेज से घर लौट रही युवती की बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन युवती अपना बैग पकड़े रही। जिससे वो कई मीटर तक घसीटती हुई चली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
वीडियो के अधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन बदमाशों की तलाश की और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला के प्रभारी बलजीत सिंह, थाना सिटी के एस.एच.ओ. लखविंदर सिंह और चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।