Today News and Live Updates 24 September 2024: ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वालों की अब खैर नहीं, NIA करेगी मामलों की जांच

Today News and Live Updates 24 September 2024: रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोहा जैसी तमाम चीजें रखकर ट्रेनें पलटाने की साजिश रचने वालों

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 08:57 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 09:14 PM IST

नई दिल्ली : Today News and Live Updates 24 September 2024: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोहा जैसी तमाम चीजें रखकर ट्रेनें पलटाने की साजिश रचने वालों पर हमारी नजर है। रेल मंत्री ने कहा कि इन मामलों को हम गंभीरता से ले रहे हैं और एनआईए को भी ऐसे केसों की जांच में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘रेल प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है। हम राज्य सरकारों, डीजीपी, गृह सचिवों और पुलिस आदि से संपर्क में हैं। इसके अलावा एनआईए को भी शामिल किया गया है।’ मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेंगे, जो ऐसे मामलों में शामिल हैं। रेल प्रशासन बहुत मेहनत कर रहा है कि ऐसी कोई घटना दोबारा रेल ट्रैक पर न हो।

Mohan Cabinet Ke Faisle: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गई। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैठक की जानकारी देते हुए बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, 27 तारीख को सागर में इंवेस्टर्स समिट करने जा रही है। उद्योग को लेकर सीएम कोलकाता गए थ। वहां के उद्योगपतियों ने इच्छा जताई है। रीवा, शहडोल और होशंगाबाद , उमरिया में रीजनल इंवेस्टर्स समिट किया जाएगा। वहीं, 25 सितंबर से सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर शुरू होगी । पहले इसके लिए 1 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब 25 सितंबर से ही 4 हजार 892 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी।

  • 159.13 करोड़ से 230 विधायकों के लिए आवास बनेंगे। बता दें कि पुराने ब्लॉक हटाकर , 102 आवास बनेंगे।
  • विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष खुद इनकम टैक्स भरेंगे।
  • नीमच में फोरलेन की स्वीकृति दी गई। इसके लिए 133 करोड़ रुपए की कैबिनेट में मंजूरी मिली है।
  • उज्जैन में कान्ह नदी पर डक्ट परियोजना का एक्सटेंशन हुआ है। कान्ह नदी को डाइवर्ट कर दूसरी गंभीर नदी में मिलाया जाएगा। पहले करीब 400 करोड़ थी। वहीं, अब परियोजना की लागत अब 919 करोड़ हुई है।

 

नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका को खारीज कर दिया है। इस याचिका में सीएम ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण साइट आवंटन मामले में उनके खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी की वैधता को चुनौती दी थी। अदालत ने कहा कि राज्यपाल को व्यक्तिगत शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की अनुमति देने का अधिकार है

Read More: 10th CPA India Region Conference: सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस में शामिल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका पर साझा किए विचार 

पीएम मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। एक महीने के अंदर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी। इधर, इजरायल और लेबनान के बीच मौजूदा स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। ताजा इजरायली एयर स्ट्राइक में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हुए हमले में अब तक 492 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,645 से ज्यादा जख्मी हैं। तो चलिए नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…

Read More : Transfer News: एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के एडिशनल और डिप्टी कलेक्टर, 183 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी 

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। एक महीने के अंदर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी। अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान PM मोदी कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें शनिवार को विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट भी शामिल है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोटो शेयर करते हुए PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई।हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति और स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।”

Read More : Uttarakhand News: पूर्व बीजेपी विधायक पर लगे ये गंभीर आरोप, दूसरी पत्नी ने कह ​दी ये बड़ी बात, अब वायरल हुआ वीडियो 

लेबनान में इजरायल का हमलाः इजरायल और लेबनान के बीच मौजूदा स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। बीते कई दिनों से दोनों एक-दूसरे पर लगातार हवाई हमले करते आ रहे हैं। हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लेबनान को हुआ है। जहां इजरायली एयर स्ट्राइक में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हुए हमले में अब तक 492 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,645 से ज्यादा जख्मी हैं। मरने वालों में 21 बच्चे और 39 औरत भी शामिल है। बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने हिजबुल्लाह के लगभग 1100 ठिकानों पर हमला किया है। इसको ध्यान में रखते हुए इजरायली सरकार ने पूरे देश में आगामी 30 सितंबर तक स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन यानी इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेरः यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। पुलिस ने गाजीपुर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस बदमाश पर आरपीएफ के दो जवानों को चलती ट्रेन से फेंक देने का आरोप था। जाहिद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जाहिद को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्‍त अभियान में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात दिलदारनगर जमानियां मोड़ पर तस्करी के फिराक में घूम रहे बदमाश जाहिद की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही जाहिद ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में इनामी को भी गोली लगी। उसे घायलावस्‍था में अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को आज मिलेगा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 4% की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर 

पीपली में आज किसानों की महापंचायतः हरियाणा में चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं, इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने एक बार फिर आज (24 सितंबर) महापंचायत करने का ऐलान किया है। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया कि यह महापंचायत हरियाणा के पीपली में आयोजित की जाएगी। सभी किसानों को इस महा पंचायत का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही किसान आगामी बुधवार (2 अक्टूबर) को अमृतसर में पंजाब के डीसी ऑफिस में मोर्चा लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

मौसम का हालः देशभर में मॉनसून ने वापसी करना शुरू कर दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला भी थमने लगा है। पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश न के बराबर ही हुई है। बारिश कम होने के चलते तापमान बढ़ने लगा है। फिर से घरों में एसी-कूलर फिर से शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp