Kangana Ranaut On Congress : ‘दादी और पिता के नाम पर वोट मांगने वाले उनके कारनामों की भी ले जिम्मेदारी’, सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Kangana Ranaut On Congress : इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है।

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 02:29 PM IST

नई दिल्ली : Kangana Ranaut On Congress : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। सत्र के तीसरे दिन ओम बिड़ला को लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। वहीं भाजपा आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मना रही है। दिल्ली भाजपा प्रदेश दफ्तर के बाहर होर्डिंग भी लगाए गए हैं। दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर होर्डिंग पर ’25 जून 1975 लोकतंत्र का काला दिवस, कभी न भूलने वाला आपातकाल’ लिखा है।

यह भी पढ़ें : Bhabhi New Sexy Video : Indian Bhabhi ने कैमरे के सामने कर दी ऐसी हरकत, देखने वालों को भी नहीं हो रहा यकीन, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल 

दादी और पिता के नाम पर वोट मांगने वाले उनके कारनामों की ले जिम्मेदारी

Kangana Ranaut On Congress : इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं और सांसदों के बयान सामने आए हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत का भी बड़ा बयान सामने आया है। इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “जो सबसे ज्यादा संविधान की दुहाइयां देते हैं उनको इस बात की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वो अपनी दादी और पिताजी ने नाम पर वोट बटोरते हैं तो क्या वे उनके किए कारनामों की भी जिम्मेदारी लेते हैं? आज जो संविधान की सबसे ज्यादा दुहाइयां देते हैं वे खुद का भी ट्रैक रिकॉर्ड देखें। ”

यह भी पढ़ें : Vidisha News: अपनी इस मांग को लेकर छात्रों ने सीएम राइज स्कूल में जड़ा ताला, प्रिंसिपल के विरोध में स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन 

कंगना ने मंगलवार को दिया था ये बयान

Kangana Ranaut On Congress : भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को भी एक बयान देते हुए कहा था कि, आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है। 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे कि एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp