बेंगलुरु, कर्नाटक। अनलॉक में स्कूल शुरू होते ही फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ है। कोडागु जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 32 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्कूल के 10 छात्राओं और 22 छात्राओं का कोविड-टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। ये सभी क्लास 9 से 12 के छात्र हैं।
पढ़ें- सतर्कता जागरुकता सप्ताह, NTPC पश्चिमी क्षेत्र-2 कर रहा आयोजन, भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली का संदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कम से कम 10 छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कई अन्य छात्र-छात्राओं ने कोविड टेस्ट कराया था, जिसके बाद इनमें से 32 कोरोना संक्रमित पाए गए। स्कूल के प्रिंसिपल पंकजशन ने कहा कि सभी छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पढ़ें- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ
उन्होंने कहा, ‘पूरे परिसर को सेनिटाइज कर दिया गया है और अन्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. छात्रों और शिक्षकों के बीच बातचीत चल रही है।
पढ़ें- अंडरगारमेंट्स पहनकर मॉडल ने किया मंगलसूत्र का विज्ञापन.. अब ट्रोल हुए फेमस डिजाइनर
हालांकि इसने स्कूल के सुचारू कामकाज को प्रभावित किया है.’ उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल 270 छात्रों का अब कोविड टेस्ट कराया जा चुका है।