नयी दिल्ली : बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक महिला के नाम और तस्वीरों के साथ फर्जी प्रोफाइल बनाने और विवरण में अश्लील शब्दों का उपयोग करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बीसीए का छात्र है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है जोकि मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।
Read more : मुंबई में फिर पाबंदी का दौर? कोरोना संक्रमण को देखते हुए BMC ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को इसकी जानकारी तब हुई, जब सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाने के बाद उसे अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आने लगे। उन्होंने बताया कि पीड़िता, आरोपी की प्रेमिका की मित्र है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में एक अप्रैल को शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला का फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था।
Read more : सीएम भूपेश ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के भानबेड़ा गांव में लगाई जनचौपाल, स्कूल, अस्पताल समेत किए ये बड़े ऐलान
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी अंकित कुमार को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपनी प्रेमिका से महिला की करीबी से नाखुश था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।