NIRF List 2022: देश की इन यूनिवर्सिटीज ने मारी बाजी, जेएनयू और जामिया का ये है स्थान, देखें टॉप 10 की लिस्ट

These universities have won the list of NIRF अलग-अलग कैटेगरी में भारत टॉप शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की गई है।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

NIRF List 2022: नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने (एनआईआरएफ) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिग लिस्ट जारी कर दी है। पूरी लिस्ट एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबासाइट nirfindia.org पर मौजूद है। अलग-अलग कैटेगरी में भारत टॉप शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की गई है। एनआईआरएफ रैंकिग लिस्ट को कुल 11 कैटगरी में बांटा गया है।

Read more: GoodLuck Jerry Trailer : ड्रग्स लेकर भागी जान्हवी कपूर, हाथ धो के पीछे पड़े सुशांत सिंह, जान से मारने की दे रहे धमकी 

NIRF List 2022: मैनेजमेंट, मेडिकल, डेंटल, रिसर्च, आदि कैटगरी के लिए टॉप लिस्ट जारी किया गया है। इस बार ओवरऑल टॉप 10 कॉलेज के नाम हैं- आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रूड़की,आईआईटी गुवाहाटी, एम्स नई दिल्ली, और जेएनयू नई दिल्ली।

Read more: इसकी खेती से आप भी बन सकते हैं मालामाल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद..जानें तरीका

Hon’ble Union Education Minister Shri @dpradhanbjp is speaking on the occasion of release of “India Rankings 2022” under the National Institute Ranking Framework. #IndiaRankings2022 #NIRF https://t.co/x4gYtb82gX

— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) July 15, 2022

NIRF Ranking 2022: Overall Top 10 College in India 2022
1 आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
2 आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore)
3 आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
4 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
5 आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
6 आईआईटी कानपुर (IIT Kharagpur)
7 आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)
8 आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
9 एम्स नई दिल्ली (AIIMS Delhi)
10 जेएनयू (JNU Delhi)

Read more: कांग्रेस का एक ही एजेंडा.. देश को कैसे करें बदनाम! यात्रा को लेकर गृहमंत्री ने कसा तंज 

NIRF Ranking List 2022 Top 10 University List
1 आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore)
2 जेएनयू (JNU)
3 जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
4 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Jadavpur University)
5 अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
6 बीएचयू, वाराणसी (BHU)
7 मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)
8 कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU)
9 वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, VIT Vellore
10 हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)

Read more: बुर्ज खलीफा और एफिल टावर से भी बड़ी होगी इस राज्य की रिफाइनरी, मिलेंगे नए रोजगार के अवसर 

NIRF List 2022: इन कॉलेजों को अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर रैंक दिया जाता है। शिक्षा मंत्रालय एनआईआरएफ रैंकिंग की साल 2015 से हुई थी। जिसके बाद से हर साल शिक्षा मंत्री भारत के बेस्ट शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी करते हैं। इर रैकिंग के हिसाब से स्टूडेंट्स अपने लिए विषय और फील्ड के हिसाब से कॉलेज चुन सकते हैं। यूजी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…