नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कोहराम के बीच एक अच्छी खबर आई है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते गोवा ने कोरोना को मात देने वाला पहला राज्य बन गया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। जिसमें कहा कि अब गोवा कोरोना मुक्त हो गया है।
Read More News: चीन को अमेरिका की चेतावनी, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अगर कोरोना के लिए जिम्मेदार है तो भुगतेगा परिणाम
बताया कि सभी संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 अप्रैल के बाद से एक भी कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है।
A moment of satisfaction and relief for Goa as the last active Covid-19 case tests negative. Team of Doctors and entire support staff deserves applause for their relentless effort. No new positive case in Goa after 3rd April 2020.#GoaFightsCOVID19 @narendramodi
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) April 19, 2020
Read More News: जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- ‘मेरा भारत महान है’ देखें Video
मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी COVID19 पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं। हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया।
Live PRESS Conferencehttps://t.co/rzILqzQTWB
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) April 19, 2020
Read More News:बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव गर्लफ्रेंड का हेयरकट करते आए नजर, तेजी से वायरल हो रहा मजेदार वीडियो…देखि
गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले बढ़कर 15,712 हो गए हैं। इनमें से कुल 507 मरीजों की मौत हो चुके हैं। वहीं, गोवा में कुल 7 मरीज सामने आए थे। जिनमें से सभी पूरी तरह से ठीक हो गए। एक भी मरीज की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई जो की एक अच्छी खबर है।
Read More News: 20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिले