नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को पेश किये गए केंद्रीय बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय पैकेज को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की ‘बैसाखी’ पर खड़ी सरकार दोनों राज्यों को फायदा पहुंचाने के लिए मजबूर है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की कहानी यह है कि यह ‘डगमगाती सरकार’ का ‘डगमगाता बजट’ है।
सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “याद रखें कि राजनीतिक रूप से यह सरकार बिहार और आंध्र प्रदेश के दो नेताओं की बैसाखियों पर खड़ी है। इसलिए इसे एहसास है कि वह इन बैसाखियों के बिना बरकरार नहीं रह सकती। इसलिए इसे आंध्र प्रदेश और बिहार दोनों को लाभान्वित करने की जरूरत पड़ी।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ‘डगमगा रही’ है और तेदेपा के एन. चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के नीतीश कुमार उसकी मदद कर रहे हैं, इसलिए बजट का लाभ दोनों राज्यों को मिला है।
उन्होंने कहा, “हम इसके खिलाफ नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि मदद करने वालों को सहायता दी जानी चाहिए।”
सिब्बल ने यह भी दावा किया कि भाजपा ने बजट में, उन राज्यों को ‘‘दंडित’’ किया है जहां उसने लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष