मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दान देने के लिए अयोध्या के इस हिंदू व्यक्ति ने दिया ऑफर

मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दान देने के लिए अयोध्या के इस हिंदू व्यक्ति ने दिया ऑफर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2019 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नईदिल्ली। सु्प्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद पर दिए फैसले के बाद एक तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वो कानूनी राय लेने के बाद तय करेगा कि मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन लें या नहीं वहीं अयोध्या के एक निवासी राजनारायण दास ने ऑफर दिया है कि वो अपनी पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दान में देने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें —राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, जनता से माफी मांगने की मांग

तहसील सोहावल के मुस्तफाबाद निवासी राजनारायण दास का कहना है कि उनके पास बड़ा गांव के पास सारंगापुर रोड पर पांच एकड़ जमीन है। उसे मस्जिद बनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वो सहर्ष इस जमीन को देने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो जिलाधिकारी (डीएम) से मिलकर जमीन दान देने के लिए प्रपोजल (प्रस्ताव) सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें — मैहर बस हादसे पर सीएम ने जाहिर किया दुख, कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को दो दो लाख आर्थिक सहायता का ऐलान किया

बता दें कि राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या जनपद में दी जाने वाली पांच एकड़ जमीन के लिए कई लोग अपनी जमीन देने के लिए सामने आए हैंं। दरअसल बीते नौ नवंबर को दिए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया था। उसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वो सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने की व्यवस्था करे।

ये भी पढ़ें — ‘द रेडिएंट वे स्कूल’ के प्रबंधक और प्रिंसपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एडवेंचर गेम्स दौरान हादसे की शिकार हुई थी छात्रा

इस फैसले के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने पांच एकड़ जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पांचों तहसीलों से जमीन की रिपोर्ट मांगी है। इससे इतर अयोध्या जनपद के कई लोगों ने जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। इनमें राजनारायण दास भी शामिल हैं, जिन्होंने मुस्तफाबाद में अपनी पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दान देने की पेशकश की है।

ये भी पढ़ें — पेट गैस की दवा से फेल हो सकती है किडनी, केंद्र सरकार ने लोगों में जागरूकता फैलाने जारी किया नोटिफिकेशन

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZtdeBgMWuhw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>