अपनी मां के लिए दूल्हा खोज रही है यह युवती, लेकिन पूरी करनी होगी ये तीन शर्तें

अपनी मां के लिए दूल्हा खोज रही है यह युवती, लेकिन पूरी करनी होगी ये तीन शर्तें

  •  
  • Publish Date - November 3, 2019 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली: अब तक आपने सुना या देखा होगा कि मां-बाप अपने बच्चों की शादी के लिए दुल्हा या दुलहन की तलाश करते हैं। लेकिन हम आपको ऐसी खबर बता रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल एक युवती अपनी मां के लिए दुल्हे की तलाश कर रही है। युवती ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां के लिए दुल्हे की तलाश की बात कही है। अपनी मां से शादी करने वाले के लिए युवती ने तीन शर्तें भी रखी है।

Read More: पीएल पुनिया ने धान के MSP पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

दरअसल आस्था वर्मा नाम की युवती ने ट्विटर पर अपनी और अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि अपनी मां के लिए 50 साल के आस-पास की उम्र वाले व्यक्ति की तलाश है। शादी के लिए युवती ने तीन शर्तें भी रखी है। युवती का कहना है कि दुल्हा शाकाहारी हो, शराब न पीता हो और अच्छी तरह स्थापित हो।

Read More: सीएम का बड़ा बयान, कहा-इंतजार कीजिए, कांग्रेस के पास 2-3 सीटें और आएंगी

आस्था के इस ट्वीट को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और इस पर 30 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर आस्था का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: धान खरीदी के लिए 21 हजार करोड़ का कर्ज ले सकती है सरकार, किसानों को बोनस बांटने की भी है तैयारी