नई दिल्ली: Jairam Ramesh Statement : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव की शिवसेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की जो जीता है, उन्हें भी ये अनुमान नहीं था, की ये नतीजा आएगा। हम ये मानकर चल रहे थे की हमें जनादेश मिलेगा। जनता हमारे साथ है, राज्य के किसान इनसे नाराज है।
Jairam Ramesh Statement : महाराष्ट्र के कर्मचारी सरकार से नाराज है। रमेश ने कहा ,’ चार से पांच महिने जो एक माहौल था। आज भी वही माहौल है, हम ये मानकर चल रहे थे। सभी का यही मानना था,लेकिन जो नतीजे आएं है, वे इसके विपरीत है। लेकिन अब ऐसा नहीं है की हम अपने एजेंडे से पीछे हटेंगे। हम संघटन को पुनर्जीवित करेंगे। उन्होंने कहा की धक्का मिला है ये सही है, लेकिन ये धक्का दिया गया है।
Jairam Ramesh Statement : कोई षड़यंत्र है कही, हमें हराने का, हमारे लिए कही ख़ुशी कही गम है, कही जीते है कही हारें है। जो सामाजिक मुद्दे हम उठाते आएं है, हम उठाते रहेंगे। अदानी का मसला रहेगा, जातीय जनगणना, संविधान की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने है, हम वो उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा की टारगेट करके चुनाव का ये रिजल्ट निकाला गया है।
#WATCH | Delhi: On #MaharashtraElection2024, Congress MP Jairam Ramesh says, “We will definitely analyse the result that has come. But today we can say that even those who won did not anticipate that this result would come. We were assuming that we will get the mandate. The… pic.twitter.com/F7jMpnrYKU
— ANI (@ANI) November 23, 2024