Jairam Ramesh gave a big statement on the defeat in Maharashtra

Jairam Ramesh Statement : ‘टारगेट करके चुनाव का ये रिजल्ट निकाला गया’, महाराष्ट्र में मिली हार पर जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान

Jairam Ramesh Statement : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By :   Modified Date:  November 23, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : November 23, 2024/9:59 pm IST

नई दिल्ली: Jairam Ramesh Statement : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव की शिवसेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की जो जीता है, उन्हें भी ये अनुमान नहीं था, की ये नतीजा आएगा। हम ये मानकर चल रहे थे की हमें जनादेश मिलेगा। जनता हमारे साथ है, राज्य के किसान इनसे नाराज है।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस से छीन ली लोकसभा सीट.. महाराष्ट्र की जीत से राज्यसभा में बहुमत की बढ़ गई संभावना, देखें पूरी रिपोर्ट 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान

Jairam Ramesh Statement : महाराष्ट्र के कर्मचारी सरकार से नाराज है। रमेश ने कहा ,’ चार से पांच महिने जो एक माहौल था। आज भी वही माहौल है, हम ये मानकर चल रहे थे। सभी का यही मानना था,लेकिन जो नतीजे आएं है, वे इसके विपरीत है। लेकिन अब ऐसा नहीं है की हम अपने एजेंडे से पीछे हटेंगे। हम संघटन को पुनर्जीवित करेंगे। उन्होंने कहा की धक्का मिला है ये सही है, लेकिन ये धक्का दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Assembly Election Final Result: भाजपा का शर्मनाक प्रदर्शन.. नहीं काम आया बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, और घट गई सीटें..

हमारे लिए कही ख़ुशी कही गम है : जयराम रमेश

Jairam Ramesh Statement : कोई षड़यंत्र है कही, हमें हराने का, हमारे लिए कही ख़ुशी कही गम है, कही जीते है कही हारें है। जो सामाजिक मुद्दे हम उठाते आएं है, हम उठाते रहेंगे। अदानी का मसला रहेगा, जातीय जनगणना, संविधान की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने है, हम वो उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा की टारगेट करके चुनाव का ये रिजल्ट निकाला गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp