Deputy CM Devendra Fadnavis: राम भक्ति में लीन नजर आए ये डिप्टी सीएम, गाया ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो’ गीत, वायरल हुआ वीडियो

Deputy CM Devendra Fadnavis: राम भक्ति में लीन नजर आए ये डिप्टी सीएम, गाया ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो' गीत, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 21, 2024 / 03:22 PM IST,
    Updated On - January 21, 2024 / 03:22 PM IST

Deputy CM Devendra Fadnavis: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो, गाते हुए नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह गीत शनिवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गया। डिप्टी  सीएम देवेंद्र का ये गीत सुनकर कार्यक्रम में आए लोगों में जोश दिखाई दिया।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- ये जीवन का सबसे मधुरतम क्षण

दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कल नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जन्मभूमि आंदोलन का गीत “जागो तो एक बार हिंदू जागो तो” गाया। उनका ये जोशीला गाना सुनकर कार्यक्रम में आए लोगों में भी गजब का जोश देखने को मिला और लोगों ने भी उनका साथ देेते हुए गाना गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडियो पर छाया हुआ है और जमकर वायरल भी हो रहा है।

Read More: Ram Mandir Satellite Pictures : प्रभु श्री राम के कार्य में जुटा ISRO, अंतरिक्ष से ली अयोध्या नगरी की ये सुंदर तस्वीर.. 

Deputy CM Devendra Fadnavis: बता दें कि 22 जनवरी यानी की कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और जश्न का माहौल है साथ ही सभी लोग राम की भक्ति में लीन है। चारों तरफ राम नाम की गूंज है। पूरा देश राम लला के आगमन की प्रतिक्षा कर रहा है। वहीं 500 वर्षों का सपना कल पूरा होने वाला जिसे लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे