मुंबई। 25 वर्षीय एक एक्ट्रेस पर नाबालिग के साथ कथित पिटाई करने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि काम पूरा नहीं करने पर अभिनेत्री ने हाउस हेल्प के साथ मारपीट की।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक्ट्रेस वर्सोवा की रहने वाली है और एक फ्लैट में अकेली रह रही हैं। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एक्ट्रेस ने अपनी हाउस हेल्प के साथ कई बार मारपीट किया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि अभिनेत्री ने बिना कपड़ों के उसके वीडियोज और फोटोज लेने की भी कोशिश की है। वहीं सैंडल फेंक कर हमला किया था जिसके बाद उसके सिर में चोट भी आई थी। परिजनों ने जब चोट देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। अब शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस
Follow us on your favorite platform: