बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग की घटना में घायल तीसरे सैनिक की मौत

बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग की घटना में घायल तीसरे सैनिक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 09:55 PM IST

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (भाषा) बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई घटना में घायल हुए तीसरे सैनिक की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय चार्जर में विस्फोट हो गया था और इसमें सेना के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में सेना का जवान ईश्वर तालिया घायल हो गया था, जिसे एयर एम्बुलेंस से चंडीमंदिर स्थित सेना की पश्चिमी कमान के अस्पताल ले जाया गया।

सेना की राइजिंग स्टार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राइजिंग स्टार कोर हमारे बहादुर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जो 18 दिसंबर को राजस्थान में फील्ड फायरिंग के दौरान लगी चोटों के कारण शहीद हो गए।’’

लूणकरणसर (बीकानेर) के क्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार पूनिया ने बुधवार को कहा था, ‘‘तीन जवान टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि घायल जवान को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव