Maulana Mufti Salman Azhari: जूनागढ़ और कच्छ के बाद यहां मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार की मांग

जूनागढ़ और कच्छ के बाद यहां मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ तीसरा केस दर्ज Third case registered against Maulana Mufti Salman Azhari

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 02:47 PM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 02:47 PM IST

नई दिल्ली। जूनागढ़ और कच्छ के बाद अब गुजरात के मोडासा में पुलिस ने तीसरा केस दर्ज किया गया है, जहां शिकायतकर्ता ने मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि कतीथ अपमानजनक बयानबाजी के लिए मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ तीसरा केस दर्ज मोडासा में किया गया है। तीसरे केस में मौलाना पर भड़काऊ भाषण और अत्याचार को लेकर शिकायत की गई है।

Read More: Haldwani Violence Big Update: 18 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात उपद्रवियों पर FIR दर्ज, NSA और UAPA के तहत होगी कार्रवाई 

मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने अन्य समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी-एसपी, एलसीबी, एसओजी समेत पुलिस की एक टीम ने जांच कर रही है। आरोप है कि कार्यक्रम 24 दिसंबर को मोडासा में आयोजित किया गया था। मौलाना के साथ कार्यक्रम के आयोजक इशहाक के खिलाफ भी शिकायत की गई थी। साथ ही मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

Read More: Dipika Chikhlia Dog Died: रामायण की सीता पर टूटा दुखों का पहाड़, घर के बेहद करीबी सदस्य की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

मौलाना अजहरी पर कच्छ में FIR दर्ज किए जाने के बाद ईस्ट कच्छ पुलिस ने देर रात उन्हें हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें भचाऊ कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मौलाना की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड अप्रूव की। वह 11 फरवरी को 3 बजे तक रिमांड पर होंगे। इस दौरान उनसे कथित हेट स्पीच को लेकर सवाल-जवाब हो सकते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे