Thieves stole 6 goats worth lakhs of rupees brought for sacrifice

Goat theft in Delhi : कुर्बानी के लिए लाए लाखों रुपए के 6 बकरे चोरों ने उड़ाएं, वारदात को अंजाम देने का तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

Goat theft in Delhi : सोमवार को चोरों ने तो हद ही पार कर दी। एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से 6 बकरों को चोर चुरा ले गए।

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2024 / 08:36 AM IST
,
Published Date: June 14, 2024 8:35 am IST

नई दिल्ली : Goat theft in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में लोग इन दिनों बकरों की चोरी होने के चलते परेशान है। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा बकरों की चोरियां हो रही है। आलम यह है कि चोरी की वारदात यहां पर आम हो चुकी है और बेखौफ हो चुके चोर यहां के घरों-दुकानों से कुछ भी चुरा ले जाते हैं।

बीते सोमवार को चोरों ने तो हद ही पार कर दी। एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से 6 बकरों को चोर चुरा ले गए। बकरों को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए 2 लाख रुपए में खरीद कर लाया गया था। पीड़ित परिवार बकरीद पर इन बकरों की कुर्बानी द पाता, उससे पहले चोर उनके बकरों को चुरा ले गए।

यह भी पढ़ें :  Summer Special Trains: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, लंबी वेटिंग से मिलेगी राहत 

आई-20 गाड़ी बकरों को चुराने से आए थे चोर

Goat theft in Delhi : इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर सोमवार को तड़के चार बजे गली में आये और फिर एक घर का ताला काट कर उसमें दाखिल हुए। फिर वहां रखे 2 लाख रुपए के छह बकरों को लेकर फरार हो जाते हैं। खास बात यह है कि चोर उन बकरों को चुरा ले जाने के लिए आई-20 गाड़ी लेकर आये थे, लेकिन गली के संकरे होने की वजह से गाड़ी उसमें नहीं जा सकी। इसलिए चोरों ने गाड़ी को यमुना पुस्ते पर खड़ी की और फिर पैदल ही वहां से उस घर तक पहुंचे, जहां बकरे रखे हुए थे।

अब तक ढाई दर्जन बकरों की हो चुकी चोरी

बकरे के मालिक ने बताया कि, ईद-उल-अजहा-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए वे उन छह बकरों को दो लाख रुपए में खरीद कर लाये थे। इस तरह से उनके चोरी हो जाने से उनका पूरा परिवार दुखी है। अब उनके सामने यह समस्या खड़ी हो गई है कि वे त्योहार पर कैसे कुर्बानी देंगे। पीड़ित ने बताया कि पिछले साल भी इस त्योहार के समय इलाके से 30 बकरे चोरी हुए थे।

यह भी पढ़ें : Brijmohan Agrwal: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल आज निकालेंगे विजय आभार रैली, मतदाताओं का जताएंगे आभार 

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Goat theft in Delhi : वजीराबाद पुसिल ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers