नई दिल्ली : Goat theft in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में लोग इन दिनों बकरों की चोरी होने के चलते परेशान है। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा बकरों की चोरियां हो रही है। आलम यह है कि चोरी की वारदात यहां पर आम हो चुकी है और बेखौफ हो चुके चोर यहां के घरों-दुकानों से कुछ भी चुरा ले जाते हैं।
बीते सोमवार को चोरों ने तो हद ही पार कर दी। एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से 6 बकरों को चोर चुरा ले गए। बकरों को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए 2 लाख रुपए में खरीद कर लाया गया था। पीड़ित परिवार बकरीद पर इन बकरों की कुर्बानी द पाता, उससे पहले चोर उनके बकरों को चुरा ले गए।
Goat theft in Delhi : इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर सोमवार को तड़के चार बजे गली में आये और फिर एक घर का ताला काट कर उसमें दाखिल हुए। फिर वहां रखे 2 लाख रुपए के छह बकरों को लेकर फरार हो जाते हैं। खास बात यह है कि चोर उन बकरों को चुरा ले जाने के लिए आई-20 गाड़ी लेकर आये थे, लेकिन गली के संकरे होने की वजह से गाड़ी उसमें नहीं जा सकी। इसलिए चोरों ने गाड़ी को यमुना पुस्ते पर खड़ी की और फिर पैदल ही वहां से उस घर तक पहुंचे, जहां बकरे रखे हुए थे।
▶️दिल्ली के वजीराबाद इलाके में ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए लाए करीब 2 लाख से ज्यादा कीमत के 6 बकरे चोरी, वारदात CCTV में कैद @DCP_NorthWest @CPDelhi @DelhiPolice #theft #goat #viralpost #cctv #trending pic.twitter.com/UEPQMAy6vA
— IBC24 News (@IBC24News) June 14, 2024
बकरे के मालिक ने बताया कि, ईद-उल-अजहा-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए वे उन छह बकरों को दो लाख रुपए में खरीद कर लाये थे। इस तरह से उनके चोरी हो जाने से उनका पूरा परिवार दुखी है। अब उनके सामने यह समस्या खड़ी हो गई है कि वे त्योहार पर कैसे कुर्बानी देंगे। पीड़ित ने बताया कि पिछले साल भी इस त्योहार के समय इलाके से 30 बकरे चोरी हुए थे।
Goat theft in Delhi : वजीराबाद पुसिल ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago