चोर जरा हटके! सुपर बाजार से 65 हजार रुपए का सामान और कैश किया पार, दुकानदार के लिए पत्र छोड़कर मांगी माफी, बताई क्‍या थी मजबूरी

चोर जरा हटके! सुपर बाजार से 65 हजार रुपए का सामान और कैश किया पार, दुकानदार के लिए पत्र छोड़कर मांगी माफी, बताई क्‍या थी मजबूरी

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मदुरै: चोरी की तो अब तक आपने कई घटनाएं सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको चोरी की ऐसी घटना बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये कहानी कोई ऐसे वैसे चोर की नहीं है, बल्कि एक ईमानदार चोर की है। दरअसल एक युवक ने उसी दुकान में चोरी की है, जहां पहले वो काम करता था। लेकिन उसकी ईमानदारी तो देखिए हाथ साफ करने के बाद युवक ने अपने मालिक के लिए एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने चोरी करने की बात कबूल की है।

Read More: तीन शिक्षकों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज, छात्रों और पूर्व छात्रों के आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार उसिलामपट्टी के एक सुपरमार्केट में स्थित दुकान में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने ही चोरी की अंजाम दिया है। उसने करीब 65 हजार के सामान और 5000 कैश पर हाथ साफ किया। दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई, जब दूसरे दिन सुबह उसने दुकान खोली। दुकान से दो कंप्यूटर, एक टेलीविजन और 5000 रुपए नकद गायब थे। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सीसीटीवी खंगालने की कोशिश करती लेकिन इस ईमानदार चोर ने रिकॉर्ड भी गायब कर दिया था।

Read More: मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, डॉ. केके ध्रव के नाम पर लगी मुहर

दुकानदार के लिए छोड़ा पत्र
आरोपी ने दुकानदार के लिए एक पत्र छोडा है, जिसमें उसने अपने पूर्व मालिक से माफी मांगी है। आरोपी ने लिखा है कि माफ करिएगा, मेरे द्वारा चुराए गए सामान से आपको सिर्फ एक महीने के बराबर नुकसान होगा लेकिन यह मेरे लिए तीन महीने के बराबर है। एक बार फिर माफी मांगता हूं।

Read More: अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश