कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी टीएमसी अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाह रही है तो वहीं, भाजपा सत्ता हथियाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर झोंक रही है। वहीं, सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को कांग्रेस के साथ आकर चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।
Read More: मैत्री बाग में बाघिन वसुंधरा की उपचार के दौरान मौत, किडनी फैल होने से थमी सांसें
अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर बीजेपी से लड़ना है तो मिलकर साथ आना होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव हैं। ममता बनर्जी को कांग्रेस के साथ आना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि ये ठीक रहेगा तो उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व के साथ जुड़ जाना चाहिए। कांग्रेस ने इस देश में पिछले 100 सालों से धर्मनिरपेक्षता को बचाए और बनाए रखा है।
ममता बनर्जी समझ रही हैं कि बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं है। बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए ममता बनर्जी की नहीं बल्कि कांग्रेस की अगुवाई में आना आवश्यक है। अगर टीएमसी चाहे तो कांग्रेस के साथ जुड़कर सत्ता में आ सकती है। कांग्रेस ममता बनर्जी को सत्ता में लाने में मदद करेगी। अगर कांग्रेस जैसी पार्टी को पश्चिम बंगाल में कमजोर किया जायेगा, तो दूसरी ओर साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा।
She(Mamata Banerjee) should come to Congress as there’s no option other than Congress to stop BJP. If they can feel this, they should join forces under Congress’ leadership. Congress had kept secularism intact for 100 yrs in this nation by facing BJP & its ancestors: AR Chowdhury https://t.co/fg8loy6Go2
— ANI (@ANI) January 15, 2021