500 रुपए के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! ऐसे नोट हैं अमान्य? जानिए क्या है हकीकत

500 रुपए के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! ऐसे नोट हैं अमान्य? These type 500 rs note is invalid? Know What is Truth

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली: 500 rupees note is invalid 8 नवम्बर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद से भारतीय मुद्रा को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए के कुछ नोट अमान्य है।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

Read More: ‘हर बीमारी से मुक्ति दिलाएगा गधी का एक चम्मच दूध’ दावा कर 10000 रुपए प्रति लीटर बेच रहा शख्स

500 rupees note is invalid वायरल मैसेज में 500 रुपए के दो नोटों में अंतर बताया जा रहा है। इस वीडियों में एक सही नोट दिखा गया है और एक नोट को नकली बताए जा रहा है। इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसमें इसकी सच्चाई के बारे में बताया गया है।

Read More: कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत ने लोकसभा में की केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का कोटा बढ़ाने की मांग, विपक्षी सदस्यों ने भी किया समर्थन 

पीआईबी ने ट्वीट में लिखा है कि एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।

Read More: अंकिता पाटिल बनेगी ठाकरे परिवार की बहू, 28 दिसंबर को होगी शादी, जानिए कौन है अंकिता?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ही तरह के 500 रुपये के नोट मान्य है। आप इस तरह की किसी भी फेक खबर के चक्कर में न पड़े। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है।

Read More: ट्राले से 50 से अधिक गाय बरामद, ले जाया जा रहा था महाराष्ट्र की ओर