संसद में गृहमंत्री ने रखा प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन की मांग

संसद में गृहमंत्री ने रखा प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन की मांग

  •  
  • Publish Date - June 28, 2019 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन काल 6 महीने और बढ़ाने के लिए मांग की है, अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाल रहे और सुरक्षित रहे, इसके लिए ये प्रस्ताव पारित होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर मंत्री के सवाल, कहा- बीजेपी साबित क्या करना चाहती है?

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में शाह दो प्रस्ताव लाया गया है…जिसमें एक वहां राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढ़ाने और दूसरा जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुच्छेद 5 और 9 के तहत जो आरक्षण का प्रावधान है, जिसमें संशोधन करके कुछ और क्षेत्रों को जोड़ने के प्रावधान को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर कोर्ट परिसर में महिला वकील की मौत, 20 मिनट का इंतजार ले 

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई सालों से पंचायत के चुनाव नहीं कराये जाते थे, लेकिन 2014 में बीजेपी सरकार आने के बाद से पिछले एक साल में वहां चार हजार से अधिक पंचायतों में चुनाव कराया जा चुका है, और 40 हजार से अधिक पंच-सरपंच आज लोगों के लिए तत्पर हैं।