नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन काल 6 महीने और बढ़ाने के लिए मांग की है, अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाल रहे और सुरक्षित रहे, इसके लिए ये प्रस्ताव पारित होना बहुत जरूरी है।
Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha: We are monitoring the situation in Jammu & Kashmir. Construction of bunkers in border areas will be done within time limit set by the previous home minister Rajnath Singh Ji. Life of every individual is important to us. pic.twitter.com/vJMBIHT5kX
— ANI (@ANI) June 28, 2019
ये भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर मंत्री के सवाल, कहा- बीजेपी साबित क्या करना चाहती है?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में शाह दो प्रस्ताव लाया गया है…जिसमें एक वहां राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढ़ाने और दूसरा जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुच्छेद 5 और 9 के तहत जो आरक्षण का प्रावधान है, जिसमें संशोधन करके कुछ और क्षेत्रों को जोड़ने के प्रावधान को शामिल किया गया है।
Union Home Minister Amit Shah has moved the J&K Reservation Bill in Lok Sabha, he said, “this bill is not to please anyone but for those living near the International Border.” pic.twitter.com/rrXDS4WGw3
— ANI (@ANI) June 28, 2019
ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर कोर्ट परिसर में महिला वकील की मौत, 20 मिनट का इंतजार ले
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई सालों से पंचायत के चुनाव नहीं कराये जाते थे, लेकिन 2014 में बीजेपी सरकार आने के बाद से पिछले एक साल में वहां चार हजार से अधिक पंचायतों में चुनाव कराया जा चुका है, और 40 हजार से अधिक पंच-सरपंच आज लोगों के लिए तत्पर हैं।
Bihar News: कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 5…
41 mins ago