देश के 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम, इन स्टेशनों को चुना संवेदनशील

Indian Railway: रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे। इसके लिए संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली। Indian Railway: रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे। इसके लिए संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से चाक-चौबंद किया जाएगा। सात हजार से अधिक स्टेशनों में से 199 स्टेशनों पर रेलवे 322.19 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर क्लोज सर्किट टेलीविजन के साथ ही बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की भी व्यवस्था होगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बादल छंटते ही बढ़ी गर्मी, राजधानी में 4 डिग्री बढ़ा तापमान

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति 

Indian Railway: रेल मंत्रालय के मुताबिक, चिह्नित स्टेशनों के लिए सीसीटीवी, यात्री व सामान की स्क्रीनिंग प्रणाली और बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 194 बैगेज स्कैनर, 69 अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम, 129 बम का पता लगाने वाले उपकरण स्टेशन को मुहैया कराया गया है। वहीं विस्फोटकों का पता लगाने और ट्रैकिंग के लिए 422 खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 861 रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

इन स्टेशनों को चुना संवेदनशील

Indian Railway: बता दे कि रेलवे ने जिन संवेदनशील स्टेशनों को चुना है, उसमें मुख्य रूप से यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन शामिल है।

और भी है बड़ी खबरें…