Microsoft Service Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से भारत की ये सेवाएं हुई प्रभावित, दुनियाभर में मचा तहलका…

Microsoft server down affects services in India: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से दुनियाभर में मचा तहलका! भारत में बैंक-विमान समेत ये सुविधाएं हुई प्रभावित...

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 02:47 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 02:49 PM IST

Microsoft server down affects services in India: नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग के आने से Windows यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार Microsoft के सर्वर ठप होने की शिकायत आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिख रहा है जिसकी वजह से सिस्टम को अचानक से बंद करना पड़ रहा है या फिर री-स्टार्ट करना पड़ रहा है।

Read more: Microsoft Windows Outage: अचानक बंद हुए दुनियाभर के कंप्यूटर-लैपटॉप, ऑफिसों का काम ठप, बैंक और फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर 

वहीं माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। अगर भारत देश की बात करें तों यहां भारतीय एयरलाइन के अलावा, बैंक और अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सोशल मीडिया एक्स पर लगातार शिकायतें देखने को मिल रही हैं।

विमान सेवाएं प्रभावित

वहीं भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कई विमानन कंपनियों के फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद भारत में कई एयरलाइंस को अपने परिचालन में व्यवधान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कई उड़ानों को रोक दिया गया है। उड़ानों के चेक-इन से लेकर टिकट बुकिंग तक में समस्या हो रही है। इसके अलावा भारत में बैंकिंग सेवाओं पर भी असर देखने को मिला है।

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

एक्स पर एक बयान में स्पाइसजेट ने कहा, “हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट प्रदान करने में एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और समस्या का समाधान हो जाने पर हम आपको सूचित करेंगे। आपके धैर्य एवं सहयोग के लिए धन्यवाद।

 

इंडिगो ने जारी किया बयान

घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने भी कहा है कि चूंकि हमारे सिस्टम Microsoft Azure के साथ चल रही समस्या से प्रभावित हैं, इसलिए हमें कॉन्टैक्स सेृंटर पर बहुत अधिक संख्या में कॉन्टैक्ट का सामना करना पड़ रहा है। कृपया हमसे तभी संपर्क करें जब आपकी यात्रा 24 घंटे के भीतर हो।

 

 

अकासा एयर ने जारी किया बयान

अकासा एयर ने ट्वीट किया, “हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे के मुद्दों के कारण, बुकिंग, चेक-इन और प्रबंधन बुकिंग सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। वर्तमान में हम हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए जल्दी हवाईअड्डे पहुंचें।”

 

विस्तारा एयलाइन्स ने जारी किया बयान

विस्तारा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘हम अपने सेवा प्रदाता की ओर से वैश्विक रुकावट के कारण अपने परिचालन के विभिन्न पहलुओं में तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम इस मुद्दे को यथाशीघ्र हल करने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और आपके धैर्य की सराहना करते हैं।’

 

Read more: Microsoft Outage: अचानक ठप हुआ Microsoft Windows का सर्वर, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान… 

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है। एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘वर्तमान Microsoft आउटेज के कारण हमारे डिजिटल सिस्टम अस्थायी रूप से प्रभावित हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप देरी हुई है। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों से तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का अनुरोध करते हैं।’

 

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया बयान

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट किया, “वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें।”

अस्पतालों पर भी बड़ा असर

Microsoft server down affects services in India: इन सबके अलावा भारत में सरकारी और प्राइवेट कई अस्पताल में भी माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निकल इशू आने के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं। भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पताल में मरीज को मैन्युअल पर्ची देकर इलाज किया जा रहा है। भारत इकाई प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में पर्ची से लेकर मेडिकल टेस्ट माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर के जरिए क्या जाता है, जिसके कारण यह सेवाएं बाधित हुई हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp