These employees will get the benefit of old pension scheme! big money will come

इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ! हाथ आएगी मोटी रकम, सरकार जल्द करेगी ऐलान

राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के मुताबिक इस मुद्दे पर कानून मंत्रालय से राय मांगी है..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 10, 2021/2:13 pm IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर विचार कर रही है। राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के मुताबिक इस मुद्दे पर कानून मंत्रालय से राय मांगी है। वहीं उनका जवाब आने के बाद इस पर फैसला हो जाएगा।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

हालांकि पुरानी योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी भर्ती 31 दिसंबर 2003 को या उससे पहले जारी किए गए थे। मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार ने इस मैटर को कानून मंत्रालय के अधीन कर दिया था। लेकिन जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : जिहादी हिंसा से अब तक हजारों की मौत, प्रधानमंत्री जोसेफ को पद से हटाया

वहीं दूसरी ओर वित्तीय सेवा विभाग पेंशन ओर पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपी एंड पीडबल्यू) उन कर्मचारियों को एनपीएस के दायरे से बाहर करने के संबंध में उचित निर्णय ले सकता है और उन्हें ओपीएस के तहत कवर कर सकता है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे