6 countries join BRICS : नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहानिसबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है। भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा। बदलते समय के हिसाब से ढलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिक्स के 6 नए सदस्य देशों से भारत के अच्छे संबंध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस कदम का समर्थन करता है।
6 countries join BRICS : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोस ने कहा कि विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी सहमकि है। अन्य चरण उसके बाद होंगे। उन्होंने कहा कि अभी हमवे अर्जेंटीना, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए इनावाइट किया है। इन देशों की सदस्यता 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।
रामाफोसा ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने ब्रिक्स, लोगों के बीच आदान-प्रदान और मित्रता एवं सहयोग बढ़ाने के महत्व की पुष्टि की… हमने जोहान्सबर्ग की दो घोषणाओं को अपनाया, जो वैश्विक आर्थिक, वित्तीय और राजनीतिक महत्व के मामलों पर प्रमुख ब्रिक्स संदेशों को प्रतिबिंबित करती हैं। यह उन साझा मूल्यों और सामान्य हितों को प्रदर्शित करता है जो पांच ब्रिक्स देशों के रूप में हमारे पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का आधार हैं।
दरअसल, जोहान्सबर्ग में BRICS समिट चल रहा है। इस समिट में ब्रिक्स समूह का विस्तार प्रमुख विषय है। 40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने में इच्छा व्यक्त की है। इनमें से 23 देशों ने तो इसकी सदस्यता के लिए आवेदन भी किया है। आवेदन करने वाले देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अर्जेंटीना शामिल हैं।