ट्रंप के पद पर रहने के दौरान कभी नीरस पल नहीं आएगा: थरूर

ट्रंप के पद पर रहने के दौरान कभी नीरस पल नहीं आएगा: थरूर

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 07:09 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती बयानों से पता चलता है कि उनके पद पर रहने के दौरान कभी भी कोई नीरस क्षण नहीं आएगा।

उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे रहेंगे।

ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने कई शासकीय आदेश जारी किये और कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग’’ अभी से शुरू होता है।

पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जहां तक ​​भारत का सवाल है, मुझे लगता है कि संबंध मूलत: अच्छी स्थिति में हैं। उनके पहले प्रशासन के दौरान दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध थे, जिनमें एक या दो नकारात्मक बातें मुख्य रूप से व्यापार से संबंधित थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी अफवाह पहले से ही है कि वह संभवतः अप्रैल की शुरुआत में भारत यात्रा पर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही सकारात्मक संकेत होगा।’’

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप