पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को जलापूर्ति नहीं होगी |

पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को जलापूर्ति नहीं होगी

पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को जलापूर्ति नहीं होगी

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : September 24, 2024/7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) दिल्ली के निलोठी मोड़ के पास पाइप लाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण बुधवार को पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने यह जानकारी दी।

डीजेबी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मोहन गार्डन, बापरोला गांव, बक्करवाला गांव, डिचाऊं, मकसूदाबाद, लक्ष्मी गार्डन, वीरेंद्र मार्केट, बजरंग एन्क्लेव, उजवा और दौलतपुर प्रभावित होंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘निलोठी मोड़ के पास जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) नांगलोई से निकलने वाली एक हजार मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 25 सितंबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक जलापूर्ति नहीं होगी।’’

जल बोर्ड ने प्रभावित इलाके के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने और उसका विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी।

बयान में कहा गया है कि डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

भाषा

यासिर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)