शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान गणमान्य लोगों को शॉल, पगड़ी और गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत करने की परंपरा पर 31 अक्टूबर तक रोक रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्राकृतिक आपदा संबंधी चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन निर्देशों के अनुसार, 31 अक्टूबर 2023 तक सरकारी समारोहों में कोई औपचारिक सम्मान या स्वागत समारोह नहीं होगा।
Himachal Pradesh News : राज्य सरकार ने इस साल 15 सितंबर तक क्षेत्र का दौरा करने के दौरान अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) को दिए जाने वाले पारंपरिक सुरक्षा गारद सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) को भी निलंबित कर दिया है।