मणिपुरः देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। एक फिर संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में तेज से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मणिपुर प्रशासन ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 31 दिसंबर तक के लिए जारी किया गया है।
There will be night curfew from 6 pm to 4 am in Manipur upto 31st December 2020 or until further orders whichever is earlier. Movement of essential services, goods trucks, and officials on duty exempted.
The number of attendees at social & customary ceremonies capped at 20. pic.twitter.com/OnMGDK8QTY
— ANI (@ANI) November 27, 2020
जारी आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं, माल वाहक वाहन और ड्यूटी करने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट होगी। वहीं, शादी समारोह, कार्यक्रमों और आयोजनों में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।