Air India icon Maharaja will be discharged : नई दिल्ली। एयर इंडिया में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एयर इंडिया समय समय पर कई बदलाव करती रहती है लेकिन अब एयर इंडिया 74 साल पुराना रिश्ता तोड़ने जा रही है। एयर इंडिया अपने चर्चित आइकन शुभंकर ”महाराजा” को हटाने की योजना बना रही है। हालांकि, एयरलाइन अपने एयरपोर्ट्स के लाउंज और प्रीमियम क्लासेज में महाराजा की छवि का उपयोग जारी रख सकती है लेकिन इसे शुभंकर के रूप में इस्तेमाल करने का इरादा नहीं है।
Air India icon Maharaja will be discharged : आपको बता दें कि ”महाराजा” के लोगो को 1946 में डिजाइन किया गया था। इस आइकन शुभंकर को काफी पसंद भी किया गया और एयर इंडिया की पहचान के तौर पर देखा जाने लगा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ड्रेसेज के कलर में भी बदलाव करेगा। अब ड्रेसेज में लाल, सफेद और मेजेंटा कलर होंगे। लाल और सफेद एयर इंडिया के कलर हैं तो वहीं मेजेंटा विस्तारा की पोशाक से लिया जाएगा।
Air India icon Maharaja will be discharged : टाटा संस ने 27 जनवरी, 2022 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।