लखनऊ। Fees of private schools will increase : नए वित्तीय वर्ष से शिक्षा भी अब महंगी हो जाएंगी। यूपी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर लगी रोक हटा ली गई है। वहीं अब जल्द ही फीस में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जो छवि विश्व पटल पर बनी है, उसकी हर जगह हो रही तारीफ: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
Fees of private schools will increase : वहीं नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी की गणना वर्ष 2019-20 की फीस को आधार मानकर होगी। शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार मानें और इसमें वर्ष 2019-2020 की फीस में अधिकतम पांच प्रतिशत की वृद्धि कर इसे जोड़ लें।
चल रहा विचार
Fees of private schools will increase : जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि फीस 10.06 प्रतिशत वृद्धि की जा सकेंगी। इसे लेकर विचार चल रहा है। वहीं अधिकारियों की भी फीस वृद्धि की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ACS माध्यमिक आराधना शुक्ला ने अपने आदेश में कहा कि ‘यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई विद्यालय अधिक फीस न बढ़ा पाए। अधिक फीस लेने पर अभिभावक अधिनियम की धारा 8 के तहत जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत करे।
यह भी पढ़ें: निकायों में गायों के अंतिम संस्कार के लिए होगी निश्चित जगह, सियासत गरमाने के बाद सरकार ने लिया फैसला